ताजा हलचल

यूपी: प्रयागराज में AIMIM नेता आज देंगे सामूहिक इस्‍तीफा

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के लिए बुरी खबर है. ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के कई कार्यकर्ता आज सामूहिक इस्तीफा देंगे. बताया जा रहा है कि अटाला प्रकरण में एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष मो. शाह आलम के आरोपी बनने के बाद प्रदेश और राष्‍ट्रीय स्‍तर के पार्टी पदाधिकारियों की खामोशी के खिलाफ यह ऐलान हुआ है. प्रयागराज के पार्टी नेताओं का दावा है कि ओवैसी की पार्टी के 100 से ज्यादा कार्यकर्ता आज सामूहिक इस्तीफा देंगे. 

पार्टी के जिला मुख्‍य महासचिव फैसल वारसी ने आरोप लगाया कि पार्टी के पूर्वांचल और प्रदेश स्‍तर के नेताओं से कई बार इस मामले में आवाज उठाने का अनुरोध किया गया लेकिन उन्‍होंने इस पर ध्‍यान नहीं दिया. वारसी का दावा है कि अटाला प्रकरण में जिलाध्‍यक्ष शाह आलम पूरी तरह निर्दोष हैं. उन्‍हें बेवजह इस मामले में आरोपी बनाया गया है. उन्‍हें राजनीतिक कारणों से फंसाया गया. वारसी के मुताबिक शाह आलम हमेशा से शांति और सौहार्द के लिए लोगों से अपील करते आए हैं। प्रयागराज जिलाध्‍यक्ष को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों की चुप्‍पी के खिलाफ पदाधिकारियों में आक्रोश है. इसी क्रम में जिला और महानगर के पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से इस्‍तीफा देने का फैसला किया है.

Exit mobile version