ताजा हलचल

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बीच तू-तू, मैं-मैं…

0
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और ज्योतिरादित्य सिंधिया
लोकसभा में बुधवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बीच तू-तू, मैं-मैं देखने को मिली. कल्याण बनर्जी ने सदन में चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री से कहा कि आप सिंधिया खानदान से हैं, महाराजा हैं तो क्या सबको छोटा समझते हैं. इस पर सिंधिया नाराज हो गए और उन्होंने इसे व्यक्तिगत टिप्पणी बताया. उन्होंने कहा कि वे इस तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

विवाद के दौरान कल्याण बनर्जी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा आप सुंदर है तो क्या आप कुछ भी बोलेंगे. आप राजघराने से आते हैं तो आप क्या कुछ भी करेंगे. बनर्जी के इस बयान पर सिंधिया ने आपत्ति जताते हुए कहा कि अगर यह मेरे ऊपर निजी हमला करेंगे या मेरे परिवार की बात करेंगे तो मैं उसको बर्दाश्त नहीं करूंगा. सदन में है तो सदन की बात करें.

संसद में कल्याण बनर्जी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में कहा कि आप जैसा सुंदर दिखते हैं वैसे नहीं है. आप विलन हैं आप लेडी किलर है, इसका मतलब ये नहीं की आप हमारी आवाज़ दबाएंगे. बस फिर क्या था. कल्याण बनर्जी के इस बयान पर भाजपा की महिला सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया और सदन की कार्रवाई रुक गई. ये हंगामा उस समय हुआ, जब आपदा प्रबंधन संशोधन बिल पर चर्चा चल रही थी. चर्चा के बीच ही कल्याण बनर्जी ने ये बयान दिया दिया था.

इस हंगामे के बाद भाजपा की कई महिला सांसदों ने आज सदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की. महिला सांसदों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेडी किलर कहने वाली टिप्पणी को लेकर कल्याण बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इतना ही नहीं सिंधिया ने टीएमसी सांसद की टिप्पणी की निंदा की और इस विषय पर लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात भी की. हालांकि, स्पीकर ने बनर्जी के बयान को अमर्यादित बताया और उनको सदन की कार्रवाई से निकलने के आदेश दिए.
Exit mobile version