लोकसभा में नितिन गडकरी ने बताया, ‘क्यों उन्हें विदेश में छिपाना पड़ता है मुंह’

अब सड़क हादसों में घायल हुए लोगों का फ्री में इलाज होगा. उन्हें इलाज के दौरान, खर्चे की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. वर्तमान में फ्री इलाज की सुविधा केंद्र सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में छह राज्यों में चल रही है. फ्री इलाज की योजना नए साल 2025 से पूरे देश में लागू हो जाएगी. खुद केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी जानकारी दी है.

लोकसभा में गुरुवार को गडकरी ने कहा कि योजना इसी माह से उत्तर प्रदेश में लागू हो जाएगी. गडकरी ने बताया कि कड़े कानून और तमाम प्रयासों के बावजूद सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है. इसकी मुख्य वजह कानून के प्रति लोगों का कम डर और कानून के प्रति कम सम्मान का भाव है. योजना के तहत दुर्घटना पीड़ित को इलाज के लिए फौरी तौर पर डेढ़ लाख रुपये तक की मदद दी जाती है.

गडकरी ने भाजपा सांसद राजकुमार चाहर के सवाल पर उत्तर देते हुए कहा कि योजना वर्तमान में पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड, पुडुचेरी और असम में चल रही है. यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सफल रही है. अब तक इस योजना की मदद से 2100 लोगों की जान बचाई गई है. दो से तीन महीने के भीतर योजना को पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि जब भी मैं अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में जाता हूं और वहां अगर सड़क हादसों पर चर्चा होती है तो मुझे चेहरा छिपाना पड़ जाता है, क्योंकि इस मामले में हमारा रिकॉर्ड बेहद गंदा है. गडकरी ने बताया कि बहुत दुखद है कि सड़क हादसो में जान गंवाने वाले 60 प्रतिशत युवा हैं, जिनकी उम्र 18 से 34 साल है. इस साल अब तक 1.78 लाख लोगों ने सड़क हादसे के कारण जान गंवाई है. पिछले साल डेढ़ लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है. ध्यान देने वाली बात है कि हेलमेट नहीं पहनने के कारण इस साल 30 हजार से अधिक लोगों की जान चली गई है.

मुख्य समाचार

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की नशा विरोधी मुहिम की सराहना की, तस्करों को दी सख्त चेतावनी

​आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल...

बुलढाणा में खामगांव-शेगांव मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत, 17 घायल

​महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में खामगांव-शेगांव मार्ग पर आज...

Topics

More

    बुलढाणा में खामगांव-शेगांव मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत, 17 घायल

    ​महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में खामगांव-शेगांव मार्ग पर आज...

    श्री सिद्धिविनायक मंदिर की वार्षिक आय रिकॉर्ड ₹133 करोड़ पर पहुंची

    ​मुंबई के प्रभादेवी स्थित श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट...

    गाजा में इजरायली सेना का अभियान तेज, बड़े इलाकों पर कब्जे की तैयारी

    ​इज़राइली रक्षा मंत्री इज़राइल काट्ज़ ने घोषणा की है...

    Related Articles