केंद्रीय मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली है. गडकरी के ऑफिस में कॉल करके धमकी दी गई है. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के ऑफिस में कॉल करके एक कॉलर ने कहा कि उसे केंद्रीय मंत्री से बात करनी है और उन्हें धमकाना है. इसे लेकर नितिन गडकरी के ऑफिस से दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर जान से मारने की धमकी मिलने की सूचना मंत्री के स्टाफ ने पुलिस को दी थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, डीटेल्स को वेरिफाई किया जा रहा है, जांच चल रही है.

मुख्य समाचार

राहुल गांधी की बिहार यात्रा में उठी आवाज़ — “नौकरी दो, पलायन रोको”

​कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 7 अप्रैल 2025 को...

विज्ञापन

Topics

More

    देहरादून: सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियों को दिए ये निर्देश

    देहरादून| सभी जिलाधिकारी अपने जनपदों में पब्लिक सर्विस डिलीवरी,...

    रुद्रांक्श पाटिल ने आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता

    ​भारतीय निशानेबाज रुद्रांक्श पाटिल ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स...

    Related Articles