ताजा हलचल

दलाई लामा को Z श्रेणी की सुरक्षा, आईबी की खुफिया रिपोर्ट ने किया अलर्ट

गृह मंत्रालय ने बौद्ध धर्म के सर्वोच्च आध्यात्मिक प्रमुख दलाई लामा को Z श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आईबी की खुफिया रिपोर्ट के आधार पर उन्हें इस तरह की सुरक्षा दी जा रही है. इस सुरक्षा व्यवस्था के तहत 89 वर्षीय आध्यात्मिक गुरु को शुक्रवार से 33 सुरक्षाकर्मी दिए जाएंगे. इस दौरान उनके आवास की 24 घंटे निगरानी होगी. इसमें निजी सुरक्षा अधिकारी और कमांडो को तैनात किया जाएगा. वहीं सुरक्षा तय करने के लिए प्रशिक्षित ड्राइवर और निगरानी कर्मी हर समय ड्यूटी पर रहने वाले हैं.

लामा को मिले कुल 33 सुरक्षाकर्मियों में 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड को शामिल किया गया है. यह उनके घर पर रहने वाले हैं. इसके अतिरिक्त 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में 12 आर्म्ड स्कॉर्ट के कमांडो तैनात किए जाएंगे. 2 वॉचर्स की शिफ्ट लगेगी. इसके अलावा 3 ट्रेंड ड्राइवर पूरे समय मौजूद रहने वाले हैं.

आपको बता दें कि भारत सरकार की ओर से देश के कुछ लोगों को खास तरह सिक्योरिटी मिलती है. इस दौरान गृह मंत्रालय की ओर से X, Y, Y Plus, Z, Z Plus सिक्योरिटी दी जाती है. इसके साथ एक एसपीजी सिक्योरिटी भी होती है. यह सिर्फ देश के पीएम मो मिलती है.

एसपीजी की बात की जाए तो यह सिर्फ प्रधानमंत्री को ही कवर करती है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने सुरक्षा को लेकर पांच वर्ग तैयार किए हैं. यह वर्ग हैं X, Y, Y+, Z और Z+ हैं. खतरे के हिसाब से शख्स को सुरक्षा दी जाती है. हर कैटेगरी का अपना-अपना खर्च होता है. इसकी किसी तरह की सटीक सूचना नहीं है. एक अनुमान के अनुसार, Z+ कैटेगरी की सुरक्षा पर एक माह में 15 से 20 लाख रुपये का खर्च आता है.

Exit mobile version