दलाई लामा को Z श्रेणी की सुरक्षा, आईबी की खुफिया रिपोर्ट ने किया अलर्ट

गृह मंत्रालय ने बौद्ध धर्म के सर्वोच्च आध्यात्मिक प्रमुख दलाई लामा को Z श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आईबी की खुफिया रिपोर्ट के आधार पर उन्हें इस तरह की सुरक्षा दी जा रही है. इस सुरक्षा व्यवस्था के तहत 89 वर्षीय आध्यात्मिक गुरु को शुक्रवार से 33 सुरक्षाकर्मी दिए जाएंगे. इस दौरान उनके आवास की 24 घंटे निगरानी होगी. इसमें निजी सुरक्षा अधिकारी और कमांडो को तैनात किया जाएगा. वहीं सुरक्षा तय करने के लिए प्रशिक्षित ड्राइवर और निगरानी कर्मी हर समय ड्यूटी पर रहने वाले हैं.

लामा को मिले कुल 33 सुरक्षाकर्मियों में 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड को शामिल किया गया है. यह उनके घर पर रहने वाले हैं. इसके अतिरिक्त 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में 12 आर्म्ड स्कॉर्ट के कमांडो तैनात किए जाएंगे. 2 वॉचर्स की शिफ्ट लगेगी. इसके अलावा 3 ट्रेंड ड्राइवर पूरे समय मौजूद रहने वाले हैं.

आपको बता दें कि भारत सरकार की ओर से देश के कुछ लोगों को खास तरह सिक्योरिटी मिलती है. इस दौरान गृह मंत्रालय की ओर से X, Y, Y Plus, Z, Z Plus सिक्योरिटी दी जाती है. इसके साथ एक एसपीजी सिक्योरिटी भी होती है. यह सिर्फ देश के पीएम मो मिलती है.

एसपीजी की बात की जाए तो यह सिर्फ प्रधानमंत्री को ही कवर करती है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने सुरक्षा को लेकर पांच वर्ग तैयार किए हैं. यह वर्ग हैं X, Y, Y+, Z और Z+ हैं. खतरे के हिसाब से शख्स को सुरक्षा दी जाती है. हर कैटेगरी का अपना-अपना खर्च होता है. इसकी किसी तरह की सटीक सूचना नहीं है. एक अनुमान के अनुसार, Z+ कैटेगरी की सुरक्षा पर एक माह में 15 से 20 लाख रुपये का खर्च आता है.

मुख्य समाचार

अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर ग्रेनेड से हमला करने वाले आतंकी पुलिस मुठभेड़ ढेर

अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर ग्रेनेड से हमला करने...

नैनीताल में दिखा महाकुंभ का नजारा, 11 किमी तक लगा लंबा जाम

नैनीताल में मार्च के वीकेंड पर सैलानियों की भारी...

दिल्ली पुलिस की एसएचओ नियुक्ति परीक्षा में बदलाव, अब इस माध्यम से होगा चयन

दिल्ली पुलिस ने हाल ही में साइबर पुलिस स्टेशनों...

Topics

More

    नैनीताल में दिखा महाकुंभ का नजारा, 11 किमी तक लगा लंबा जाम

    नैनीताल में मार्च के वीकेंड पर सैलानियों की भारी...

    संजय राउत और राहुल गांधी दूसरा पाकिस्तान बनाना चाहते हैं: आचार्य प्रमोद कृष्णम

    पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा,"1947 मोहम्मद...

    IML 2025: सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स ने जीता इंटरनेशनल मास्टर्स लीग

    सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल...

    Related Articles