ताजा हलचल

अमित शाह ने लोकसभा में कहा, ‘विपक्ष से सहमत हूं कि मणिपुर में हिंसा का तांडव हुआ’

0
अमित शाह

बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का दूसरा दिन है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा और गरीबों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया.

मणिपुर हिंसा को लेकर चर्चा के दौरान अमित शाह ने विपक्ष की तरफ से टोके जाने पर कहा, “विपक्ष को देश के गृह मंत्री को सुनना पड़ेगा. आप मुझे बीच में नहीं रोक सकते. 130 करोड़ की जनता ने हमें चुनके यहां भेजा है.”

अमित शाह ने कहा, “केंद्र की मोदी सरकार पहले दिन से ही मणिपुर पर चर्चा करने के लिए तैयार है. स्पीकर को चिट्ठी लिखकर चर्चा की मांग की थी.”

मणिपुर में हिंसा को लेकर अमित शाह ने कहा, “मैं विपक्ष का तांडव हुआ है लेकिन इसका सबसे ज्यादा दुख हमें हुआ हैं. यह घटना शर्मनाक है लेकिन घटना पर राजनीति करना उससे भी ज्यादा शर्मनाक हैं.”

अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि पीएम मोदी नॉर्थ ईस्ट को मुख्यधारा में लाए. उसका विकास किया. पीएम 50 से अधिक बार नॉर्थ ईस्ट गए. अविश्वास प्रस्ताव गिरने वाला है, हमपर जनता का विश्वास है. नॉर्थ ईस्ट में कागजी शांति नहीं है. इसके पीछे रणनीति है, हमने काम किया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version