आज से संसद का मानूसन सत्र शुरू, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल पहला बजट कल यानी मंगलवार को पेश किया जाएगा. इससे पहले आज (सोमवार) से संसद का मानूसन सत्र शुरू हो रहा है. सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी.

वहीं 23 जुलाई को वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. मानसून इस के हंगामेदार होने की संभावना है. क्योंकि विपक्ष इस सत्र में सरकार को ‘नीट’ और यूजीसी नेट पेपरलीक मामलों के अलावा रेल सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर घेरने की तैयारी में है.

बता दें कि मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा. इस सत्र में कुल 19 बैठकें होंगी. मानसून सत्र में छह विधेयकों के पेश होने की उम्मीद है. जिसमें 90 साल पुराने विमान अधिनियम को बदलने वाला एक विधेयक भी शामिल है.

इसके साथ ही मानूसन सत्र में जम्मू-कश्मीर के बजट के लिए भी संसद की मंजूरी मिलेगी. जम्मू-कश्मीर से 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से यहां विधानसभा का अस्तित्व नहीं है, जिसके चलते इस केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल केंद्र का शासन लागू है.





मुख्य समाचार

Topics

More

    प्रयागराज के महाकुंभ जाने से पहले जान लें ये बातें

    साल 2025 में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले...

    उत्तराखंड में आज निकाय चुनाव, 5405 प्रत्याशी मैदान में

    उत्तराखंड में आज यानी गुरुवार (23 जनवरी) को 100...

    नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

    Related Articles