ताजा हलचल

मोदी कैबिनेट ने दी एक देश एक चुनाव बिल को मंजूरी, विधेयक संसद में जल्द

Advertisement

‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल को सरकार शीतकालीन सत्र में संसद में पेश कर सकती है. दरअसल, गुरुवार को मोदी कैबिनेट ने एक देश एक चुनाव बिल को मंजूरी दे दी. सूत्रों की मानें तो अब सरकार इस बिल को जल्द ही सदन के पटल पर रखने वाली है. ऐसा माना जा रहा है कि सरकार इस विधेयक को अगले सप्ताह संसद में लेकर आ सकती है.

हालांकि इससे पहले सरकार को जेपीसी की कमेटी का गठन करना होगा. इसके साथ ही सभी दलों के सुझाव भी लिए जाएंगे. इसके बाद ही इस बिल को संसद में लाया जाएगा. सरकार इसी सत्र में इस बिल को पास कराने की भी कोशिश करेगी. बता दें कि इससे पहले रामनाथ कोविंद की कमेटी ने सरकार को ‘एक देश, एक चुनाव’ से जुड़ी अपनी रिपोर्ट सौंपी थी.

Exit mobile version