कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, निर्माणाधीन लेंटर का एक हिस्सा भरभराकर गिरा-3 लोग गंभीर रूप से घायल

यूपी के कन्नौज से दुखद खबर सामने आई है. कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है. वहां, निर्माणाधीन लेंटर का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया है. अचानक लेंटर के गिरने से उसके नीचे काम कर रहे कई मजबूर मलबे के नीचे दबे गए. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. हादसे में 20 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. अभी तक मलबे से 23 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. इस घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं.

लेंटर गिरने से हादसा होने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. साथ ही कई आलाअधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. हादसा उस समय हुआ जब स्टेशन पर सौंदर्यीकरण का काम चल रहा था और छत का लेंटर गिर गया और फिर वहां काम कर रहे कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए. मौके पर हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों और स्थानीय लोग मलबे के नीचे दबे लोगों को बचाने में जुट गए. लोगों ने मलबे को हटाकर उसमें दबे मजदूरों को बाहर निकाला.

हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, मौके पर मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनों को भी लगाया गया है. हालांकि, हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.

मुख्य समाचार

हरियाणा: यूट्यूबर पत्नी और प्रेमी ने पति की हत्या कर शव नाले में फेंका

हरियाणा के भिवानी जिले में एक चौंकाने वाली घटना...

महाराष्ट्र के यवतमाल में स्टील स्टोरेज युनिट गिरने से तीन श्रमिकों की मौत

यवतमाल, महाराष्ट्र – मंगलवार शाम को यवतमाल जिले के...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में 13 लाख रुपये के इनाम वाले दो नक्सली ढेर

    छत्तीसगढ़, 16 अप्रैल 2025 – बस्तर जिले के जंगलों...

    Related Articles