गुजरात में भारी बारिश के चलते हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. कई जिलों में बाढ़ से बिगड़ते हालातों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंभीर स्थिति के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री पटेल ने पीएम मोदी को पिछले 48 घंटों में राज्य की स्थिति के बारे में बारे में पूरी जानकारी दी.
गुजरात में बारिश और बाढ़ के कारण इस साल अब तक 61 मौतें हो चुकी हैं. यहां के अहमदाबाद में बारिश से बुरा हाल है. इस कारण स्कूलों को भी बंद किया गया है. एनडीआरएफ की 13 और एसडीआरएफ की 16 टीमों को लगाया गया है. वहीं बारिश के कारण दक्षिण और मध्य गुजरात के 388 रास्ते बंद हो चुके हैं.
#WATCH महाराष्ट्र: नासिक में भारी बारिश के चलते गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ने से कई मंदिर डूब गए हैं। pic.twitter.com/mdZr4fW1Tm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2022