लखनऊ: इकाना स्टेडियम के पास बड़ा हादसा, होर्डिंग गिरने से स्कार्पियो कार क्षतिग्रस्त-मां-बेटी की मौत

लखनऊ| यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम के पास एक बड़ा हादसा हो गया. यहां होर्डिंग गिरने से एक स्कार्पियो कार क्षतिग्रस्त हो गई. कार में सवार मां और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन दोनों की मौत हो गई. इस हादसे में एक और युवक घायल बताया जा रहा है जिसका उपचार चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, ये घटना लखनऊ के शहीद पथ पर इकाना स्टेडियम के पास की है. यहां शहर के इकाना स्टेडियम के पास लगाई गई होर्डिंग अचानक नीचे खड़ी स्कॉर्पियो कार पर गिर गई. होर्डिंग गिरने से स्कॉर्पियो में बैठा एक युवक और उसमें बैठी मां बेटी दब गईं. तीनों को कड़ी मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो से निकाला गया. दोनों को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर मां प्रीति और उसकी बेटी एंजल की मौत होने की खबर है.

बताया जा रहा है कि तेज हवा के कारण होर्डिंग स्कॉर्पियो कार पर गिर गई. इस हादसे के बाद फौरन लोगों ने कार में दबे तीन लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरु किया. पुलिस ने पहुंचकर जेसीबी की मदद से होर्डिंग्स को अलग किया. इसके बाद घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेज दिया. अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला प्रीति और उसकी बेटी एंजल की मौत की पुष्टि की है. पुलिस के मुताबिक घायल का उपचार चल रहा है.

सुशांत गोल्फ सिटी थाना के प्रभारी निरीक्षक (SHO) अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी, इंदिरा नगर की निवासी प्रीति जग्गी (38) और उनकी बेटी कुमारी एंजल (15) को मड़ियांव थाना क्षेत्र निवासी चालक सरताज (28) स्कॉर्पियो से प्लासियो मॉल लेकर आ रहा था, तभी इकाना स्टेडियम के गेट नंबर दो के आगे खंभा स्कार्पियो पर गिर गया. उन्होंने बताया कि इस हादसे में प्रीति और उनकी बेटी एंजल की मौत हो गयी जबकि सरताज घायल हो गया. उन्होंने बताया कि सरताज को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें बोर्ड के मलबे के नीचे दबा व्यक्ति मदद मांग रहा था. होर्डिंग को हटाने के लिए क्रेन की मदद ली गई. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

मुख्य समाचार

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

Topics

More

    दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

    दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

    Ind Vs Aus: वर्षा बाधित तीसरा टेस्ट ड्रा, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

    ब्रिसबेन|... भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्षा बाधित तीसरा...

    Related Articles