इंडिगो फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी, पटना में पकड़े गए 2 आरोपी- तीसरे की तलाश में पुलिस

इंडिगो फ्लाइट में एक एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. यह फ्लाइट दिल्ली से पटना जा रही थी. छेड़खानी का आरोप तीन यात्रियों पर लगा है. सभी आरोपी बिहार से हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि तीनों यात्रियों ने शराब के नशे में धुत्त होकर इस घटना को अंजाम दिया. घटना रविवार की बताई जा रही है.

तीनों यात्रियों पर फ्लाइट के पायलट के साथ बदसलूकी का भी आरोप है. नशे में उन्हें पायलट के साथ मारपीट भी की. तीनों अपने आप को बिहार में सत्ताधारी पार्टी के एक राष्ट्रीय अध्यक्ष का करीबी बता रहे थे. सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आई है कि शुरुआती जांच में विमान में हंगामे की खबरें सच नहीं है.

सभी आरोपी शराब के नशे में धुत्त होकर इंडिगो की फ्लाइट 6E-6383 पर सवार हुए थे. फ्लाइट पटना में रात के 10 बजे लैंड हुई थी. तीनों आरोपियों के नाम नितिन, रोहित और पिंटू है. पटना में फ्लाइट लैंड होते ही एयरपोर्ट के अंदर ही नितिन और रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीआईएसएफ ने दोनों को पकड़कर एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया है. वहीं पिंटू मौके से फरार हो गया है. नितिन और रोहित का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराया गया है. टेस्ट में शराब पीने की पुष्टि की गई है. तीनों आरोपी बिहार के वैशाली के रहने वाले है.

इस घटना के बारे में पुलिस को इंडिगो द्वारा लिखित शिकायत मिली है. इंडिगो के अधिकारियों से एयरपोर्ट थाने की पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. अभी तक की जानकारी के अनुसार जैसे ही फ्लाइट ने टेक ऑफ लिया तीनो आरोपियों ने फ्लाइट में अचानक से हंगामा शुरू कर दिया था. जब एयर होस्टेस उन्हें समझाने के लिए उनके पास गई तो तीनों यात्रियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. तीनों यात्रियों ने फ्लाइट के पायलट के साथ भी हाथा-पाई की है. फ्लाइट के पायलट ने फोन करके संबंधित अधिकारियों को इस पूरी घटना की जानकारी दी थी.

घटना में शामिल तीसरा आरोपी पिंटू फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. पुलिस अधिकारियों का ऐसा कहना है कि घटना की पूरी जानकारी इकठ्ठा की जा रही है. फ्लाइट में मौजूद अन्य यात्रियों से भी पूछताछ की जाएगी. पुलिस ने पायलट से भी सारी जानकारी ली है. पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मुख्य समाचार

अभिजीत मुहूर्त में ठीक 12 बजे हुआ भगवान राम का सूर्य तिलक, ललाट पर पड़ीं सूर्य किरण

अयोध्या में रामलला का सूर्यतिलक हो गया. अभिजीत मुहूर्त...

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को...

Topics

    More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    वक्फ संशोधन विधेयक 2025 बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को...

    Related Articles