दिल्ली: पुलिस ने आईजीआई एयरपोर्ट पर लूट लिया 50 लाख रुपये का सोना, 2 हेड कांस्टेबल सस्पेंड

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में तैनात 2 हेड कांस्टेबल पर 50 लाख रुपये का सोना लूटने का आरोप लगा है. इसके बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा सकती है.

जानकारी के मुताबिक, दोनों हेड कांस्टेबल दिल्ली एयरपोर्ट आईजीआई थाने के स्पेशल ऑपरेशन स्क्वाड में तैनात थे. दोनों पर जब 50 लाख रुपये का गोल्ड लूटने का आरोप लगा तो पुलिस के अफसर हरकत में आ गए.

दरअसल मस्कट और कतर से कुछ लोग आए दिल्ली एयरपोर्ट आए थे. वह मजदूर हैं जो कथित रूप से अपने मालिक का गोल्ड लेकर आए थे. आरोप है कि पुलिस की टीम ने इन्हें रोका और जांच के नाम पर उनका पूरा सोना छीन लिया.

इस घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस द्वारा सोना छीने जाने की शिकायत की. इसकी शिकायत जैसे ही आला अधिकारियों तक पहुंची तो वह हरकत में आ गए. मामला लाखों के सोने की लूट का था, इसलिए पुलिस ने फौरन इसकी जांच शुरू कर दी. दोनों हेड कांस्टेबल से पुलिस के आला अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं, ताकि यह साजिश उन्होंने कैसे रची किसके शह पर यह काम किया उसकी तह तक पहुंचा जाए.

इसके बाद दोनों हेड कॉन्स्टेबलों को सस्पेंड कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस को शक है कि ये सोना तस्करी का है और इसको लेकर जांच की जा रही है.

बता दें कि कुछ महीने पहले ही में आईजीआई एयरपोर्ट से कई कबूतरबाजों को गिरफ्तार किया गया था और काफी जालसाजी के मामले सुलझाए गए हैं, लेकिन इस तरह का मामला सामने आना जिसमें पुलिस ही अपराध में लिप्त हो, इससे महकमे की छवि पर जरूर धक्का लगता है.

यही वजह है कि जैसे ही यह मामला सीनियर अधिकारियों के संज्ञान में आया दोनों हेड कांस्टेबल से सख्ती से पूछताछ की गई. घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए गए, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं और दिल्ली पुलिस मुख्यालय को सूचित किया गया है.

मुख्य समाचार

प्रशांत किशोर ने शुरू किया आमरण अनशन, जानिए कारण

बिहार में बीपीएससी एग्जाग का मुद्दा गरमाता जा रहा...

सीएम धामी ने 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन का पोस्टर किया जारी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास...

सुप्रीमकोर्ट ओवैसी की उपासना स्थल कानून वाली याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार, इस दिन होगी हियरिंग

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी...

Topics

More

    प्रशांत किशोर ने शुरू किया आमरण अनशन, जानिए कारण

    बिहार में बीपीएससी एग्जाग का मुद्दा गरमाता जा रहा...

    सीएम धामी ने 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन का पोस्टर किया जारी

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास...

    दिल्ली: सीएम आतिशी पर बरसे शिवराज सिंह, लिखा पत्र

    देश की राजधानी दिल्ली में इसी साल विधानसभा चुनाव...

    ढाका: चिन्मय कृष्ण दास को राहत नहीं, चिटगांव कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

    ढाका|….. बांग्लादेश सम्मिलित सनातन जागरण जोत के प्रवक्ता और...

    Related Articles