महाराष्ट्र: जलगांव में होली के पर्व पर भीषण ट्रेन हादसा, मुंबई -अमरावती एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में लगी आग

महाराष्ट्र के जलगांव में होली के पर्व पर सुबह-सुबह भीषण ट्रेन हादसा हो गया. यहां तड़के 4 बजे मुंबई -अमरावती एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में आग लग गई. बताया जा रहा है कि ट्रक अनाज से लदा हुआ था और पुराने रेलवे गेट से गुजर रहा था तभी जलगांव के बोदवड से गुजर रही ट्रेन से टकरा गया.

मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं ट्रेन के इंजन ने आग पकड़ ली और बुरी तरह से जलने लग गया. हालांकि, बाद में इसे तुरंत बुझाया गया. हालांकि, गनीमत रही कि ट्रेन में सवार किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची. इस टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला. थोड़ी देर के लिए घटनास्थल पर यातायात भी बाधित हो गया था.

बता दें कि बोदवड रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे फाटक बंद कर दिया गया है, क्योंकि वहां एक नया पुल बन चुका है. हालांकि, स्थानीय वाहन चालकों को इस बदलाव के बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं थी. घटना वाले दिन शुक्रवार की सुबह एक ट्रक चालक गेहूं से लदा ट्रक लेकर जा रहा था, वह रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन रेलवे फाटक बंद था, जिसे तोड़ते हुए ट्रक ट्रैक पर पहुंच गया, लेकिन इसी बीच अमरावती एक्सप्रेस तेज गति से वहां आ गई.

ट्रेन के ड्राइवर ने स्थिति को भांपते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन ट्रेन को पूरी तरह रोक नहीं सका. नतीजतन, ट्रक ट्रेन के इंजन से टकरा गया और करीब 500 मीटर तक घसीटता चला गया. हादसे के दौरान ट्रेन चालक ने पूरी सतर्कता बरती और तत्काल ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने की कोशिश की. यदि ट्रेन चालक ने समय रहते ब्रेक नहीं लगाया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी भी यात्री या रेलवे कर्मी को कोई चोट नहीं आई और जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.

मुख्य समाचार

उत्तराखंड: धामी सरकार द्वारा 15 मार्च को पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के हित में एक महत्वपूर्ण...

Topics

More

    उत्तराखंड: धामी सरकार द्वारा 15 मार्च को पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

    उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के हित में एक महत्वपूर्ण...

    फूलदेई 2025: इस साल उत्तराखंड में कब है लोकपर्व फूलदेई का त्यौहार

    उत्तराखण्ड हमेशा से ही अपनी समृद्ध सभ्यता एवं संस्कृति...

    Related Articles