क्राइम

एक हफ्ते के अन्दर दिल्ली-एनसीआर में फिर भूकंप के झटके, 5.9 रही तीव्रता

सांकेतिक फोटो

देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में गुरुवार की शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए, मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश की पहाड़ियों में बताया जा रहा है, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 आंकी गई है.

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फायजाबाद में जमीन में 200 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. भूकंप की वजह से जान-माल की हानि की कोई खबर सामने नहीं आई है. अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में यह भूकंप रात में करीब 7:55 बजे आया ऐसा बताया जा रहा है.

भूकंप के ये झटके जम्मू-कश्मीर के सांबा, कठुआ, डोडा, उधमपुर, जम्मू, कटरा और श्रीनगर में भी महसूस किए गए वहीं दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र नोएडा, फरीदाबाद व गुरुग्राम में भी लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए.

गौर हो कि पहले भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं, वहीं भूकंप के तेज झटकों से लोग दहशत में हैं. नए साल की रात में भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 3.8 मापी गई थी, उस वक्त नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा था कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में झटके के साथ हरियाणा के झज्जर में 3.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया.

Exit mobile version