पीएम मोदी का 73वां जन्मदिन आज, जानिए बीते 10 साल कैसे मनाते रहे ये खास दिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 73वां जन्मदिन रविवार, 17 सितंबर को मना रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को खास तरीके से मनाने की योजना बनाई है तो वहीं खुद पीएम मोदी अपने जन्मदिन को सादगी से मनाते आए हैं.

इस बार भी लोगों में उत्सुकता है कि पीएम मोदी अपना जन्मदिन कैसे मनाते हैं. वह 73वें जन्मदिन पर देश की जनता के लिए खास सौगातें भी देंगे. पिछले 10 सालों के जन्म दिवसों को वह खास तरीके से मनाते दिखे हैं.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी के जन्मदिन यानी 2 अक्टूबर तक देशभर में सेवा पखवाड़ा आयोजित कर रही है. वहीं, दिल्ली भाजपा के नेताओं ने भी राजधानी में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन मनाने की खास तैयारी की है.

रविवार को पीएम मोदी अपना जन्मदिन किस तरह मनाते हैं इस पर सभी की नजर है. यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले 10 सालों के जन्म दिवसों पर नजर डालें तो उन्होंने बेहद सादगी के साथ आम आदमी की तरह जन्मदिन मनाया है. कोविड के दौरान भी उन्होंने जनता को बड़ा संदेश दिया है.

पीएम मोदी ने जानें कब कैसे मनाया जन्मदिन?

17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी जन्मदिन पर गुजरात के अहमदाबाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच थे. उन्होंने उनके साथ 72 किलो का केक काटकर जन्म दिवस मनाया था.

साल 2021 में प्रधानमंत्री मोदी ने 71वां जन्म दिवस कोविड से बचाव के मैसेज के साथ मनाया था. देश में कोरोना संक्रमण फैलने से बचाने उन्होंने जनता को 2.26 करोड़ टीकाकरण किए. भाजपा ने स्वच्छता अभियान और स्वास्थ्य कैंप कई कार्यक्रमों की योजना बनाई थी.

साल 2020 में भी देश कोरोना की लहर से जूझ रहा था. ऐसे में भाजपा ने इस अवसर को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया, जिसमें पीएम मोदी ने जनता की मूल आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हए कई योजनाएं शुरू कीं.

साल 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने अपना जन्म दिवस स्वर्गीय मां हीराबेन के साथ मनाया. उन्होंने उनका आशीर्वाद लिया और छात्रों से मुलाकात की थी.

साल 2018 में प्रधानमंत्री ने अपना जन्म दिवस आम नागरिकों के बीच अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मनाया था. उन्होंने विद्यार्थियों को कई उपहार भी भेंट किए थे.

साल 2017 में प्रधानमंत्री मोदी ने अपना जन्म दिवस गुजरात में छात्रों के साथ मिलकर मनाया. पीएम मोदी ने उस दौरान एक लंबा समय मां हीराबेन के साथ बिताया था. इसके साथ ही पीएम मोदी मार्शल अर्जन सिंह के घर गए थे, जिनक अवसान 16 सितंबर, 2015 को हुआ था.

साल 2016 में पीएम मोदी ने अपना 66वां जन्मदिवस दिव्यांग व्यक्तियों के साथ मिलकर मनाया था. उन्होंने उस दौरान छात्रों को स्कूल की मूल जरूरतों का सामान भी सौंपा था, यही कारण है कि 17 सितंबर को सेवा दिवस के रूप में जाना जाता है.

साल 2015 में प्रधानमंत्री ने अपना 65वां जन्म दिवस सेना स्मारक को विजिट करते हुए मनाया. उन्होंने 1965 के इंडो-पाक युद्ध के योद्धाओं तथा सशस्त्र बल के सैनिकों की वीरता को याद करते हुए सराहना की थी.

साल 2014 में प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को जन्म दिवस के अवसर पर मां ने 5001 रुपए उपहार में दिए थे. जिसे प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर बाढ़ राहत कोष में दान दिया था.



मुख्य समाचार

देहरादून: अब हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पाद बिखेरेंगे अपनी चमक, सभी विभाग खरीदेंगे उत्पाद

देहरादून| उत्तराखण्ड सरकार के अधीन सभी विभाग और कार्यालयों...

दिवाली से पहले दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में एक्यूआई 300 के पार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा का स्तर तेजी के...

राशिफल 30-10-2024: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष: आज का दिन आपके लिए लाभकारी रहेगा. नौकरी...

Topics

More

    राशिफल 30-10-2024: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष: आज का दिन आपके लिए लाभकारी रहेगा. नौकरी...

    ईवीएम को लेकर कांग्रेस के आरोपों को ईसीआई ने किया खारिज, हर आपत्ति का दिया जवाब

    इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी से जुड़े कांग्रेस के...

    दिवाली से पहले देशभर के कई धार्मिक स्थलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

    देशभर के अलग-अलग हिस्सों में लगातार स्कूल-कॉलेज, धार्मिक स्थल,...

    Related Articles