पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की छठी पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी ने ‘सदैव अटल’ पहुंच कर दी श्रद्धांजलि

देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज छठी पुण्यतिथि है. इस मौके पर प्रधानमंत्री समेत बीजेपी के तमाम नेताओं ने उनकी समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर पहुंचकर श्रद्धांजलि ली. सबसे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी. उनके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री को सदैव अटल पर श्रद्धांजलि देकर याद किया. उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी सदैव अटल पहुंचकर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी.

वहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की गोद ली हुईं बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य भी अपने पिता की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने सदैव अटल स्मारक पहुंचीं. जहां उन्होंने अपने पिता की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया.

इन नेताओं ने भी किया पूर्व प्रधानमंत्री को नमन
इनके अलावा कई और नेता भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल सदैव अटल पहुंचे. जेडीयू नेता संजय झा, नागालैंड के सीएम नेफ्यू रियो, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने भी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देकर याद किया. इनके साथ ही गिरिराज सिंह, वीरेन्द्र कुमार, डॉ जीतेंद्र सिंह के अलावा कई अन्य नेता भी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने सदैव अटल पहुंचे.

मुख्य समाचार

भारत की शान हैं ये 10 किले, आप भी देखें

भारत में हर राज्य के महलों और किलों का...

कैंची धाम: बिगड़ी तकदीर बनाने वाला हनुमान मंदिर

नैनीताल के कैंची धाम स्थित हनुमान मंदिर, आज किस्मत...

Topics

More

    पाकिस्तान के कुर्रम जिले में बड़ी आतंकी हमला, 39 लोगों की मौत

    इस्लामाबाद|…… गुरुवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के...

    Related Articles