देशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

देशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा से लेकर द्वारका तक हर जगह मंदिरों को खूबसूरती से सजाया गया है. देशभर में मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी से और फूलों से सजाया गया है. भगवान कृष्ण के भक्त सुबह से ही मंदिरों में पूजा पाठ के लिए पहुंच रहे हैं.

बता दें कि हर साल भगवान कृष्ण का जन्मदिन भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. ऐसी मान्यताएं है कि इसी दिन भगवान विष्णु ने द्वापर युग में भगवान कृष्ण के रूप में अपना आठवां अवतार लिया था. ज्योतिष गणना के मुताबिक, इस साल देश में भगवान श्रीकष्ण का 5251वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है.

जन्माष्टमी का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. भगवान कृष्ण के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मंदिरों को सजाया गया है. हैदराबाद के इस्कॉन मंदिर को भी रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया है. इसके साथ ही भगवान कृष्ण के दर्शन करने के लिए मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

देशभर में आज भगवान श्रीकृष्ण का जन्म धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आप सभी को जन्माष्टमी की अनंत शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!”

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles