संसद का मॉनसून सत्र आज, हंगामे के आसार के बीच पेश होंगे ये बिल-23 जुलाई को बजट

संसद का मॉनसून सत्र आज यानी 22 जुलाई से शुरू हो रहा है, जोकि 12 अगस्त 2024 तक चलेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारण 23 जुलाई को संसद में बजट पेश करेंगी. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है. बजट के चलते संसद का मॉनसून सत्र खासा महत्वपूर्ण रहने वाला है, इसलिए ये संसद का मॉनसून सत्र भी है और बजट सत्र भी. संसद के इस सत्र के दौरान आपदा प्रबंधन कानून में संशोधन सहित छह नए विधेयक पेश किए जाएंगे. वहीं नेमप्लेट-नीट पर विपक्षी हंगामे के जबरदस्त आसार हैं.

लोकसभा स्पीकर ने किया बीएसी का गठन
मॉनसून सत्र में दोनों सदनों में 16-16 बैठकें होंगी. पहले दिन सोमवार को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. दूसरे दिन 23 जुलाई को बजट लोकसभा में पेश किया जाएगा. वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने संसदीय एजेंडा तय करने वाली बिजनेस एडवाइजरी कमिटी (बीएसी) का गठन कर दिया है. 14 सदस्यों वाली इस समिति की अध्यक्षता स्वयं लोकसभा अध्यक्ष करेंगे.

बीएसी में शामिल किए गए कौन-कौन से नेता
इस कमेटी में संदीप बंधोपाध्याय (टीएमसी), पीपी चौधरी (बीजेपी), निशिकांत दुबे (बीजेपी), गोरव गोगोई (कांग्रेस), संजय जयसवाल (बीजेपी), दिलेश्वर कामैत (जेडीयू), भर्तृहरि महताब (बीजेपी), दयानिधि मारन (डीएमके), बेंजयंत पांडा (बीजेपी), लालजी वर्मा (सपा), अरविंद सावंत (शिवसेना यूटीबी), कोडिकुन्निल सुरेश (कांग्रेस), अनुराग ठाकुर (बीजेपी) और लावु श्रीकृष्ण देवरायुल (टीडीपी) सदस्य शामिल होंगे.

संसद के इस सत्र में पेश होंगे ये बिल
संसद के मॉनसून सत्र के दौरान आपदा प्रबंधन कानून में संशोधन सहित छह नए विधेयक पेश किए जाएंगे. इनमें फाइनेंस बिल, डिजास्टर मैनेजमेंट (संशोधन) बिल – 2024, बॉयलर्स बिल – 2024 , भारतीय वायुयान विधेयक – 2024, कॉफी (प्रमोशन एंड डेवलपमेंट) बिल – 2024, रबर (प्रमोशन एंड डेवलपमेंट) बिल – 2024 शामिल हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण वित्त विधेयक है. यह 2024 का दूसरा वित्त विधेयक होगा. इसके अलावा जो महत्वपर्ण बिल सरकार पेश करने वाली है, वो आपदा प्रबंधन का है. विमान अधिनियम 1934 को बदलने के लिए भारतीय वायुयान विधेयक 2024 को सूचीबद्ध किया.

सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
संसद के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार ने 21 जुलाई यानी रविवार को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई. यह बैठक रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सरकार की तरफ से राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान सहित कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे.

वहीं, कांग्रेस की तरफ से जयराम रमेश, गौरव गोगोई, के. सुरेश और प्रमोद तिवारी, समाजवादी पार्टी से रामगोपाल यादव, डीएमके से तिरुचि शिवा और टीआर बालू, AAP से संजय सिंह और एआईएमआईएम से असदुद्दीन ओवैसी सहित अन्य राजनीतिक दलों से भी कई नेता बैठक में मौजूद रहे. टीएमसी से कोई भी नेता सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हुआ.

मुख्य समाचार

गाजियाबाद में 03 अप्रैल से 18 मई तक धारा 163 लागू, कड़े आदेश लागू

गाजियाबाद| गाजियाबाद में आगामी त्योहारों, परीक्षाओं और विभिन्न राजनीतिक-सामाजिक...

सरकार ने ट्रंप के टैरिफ घोषणा के प्रभावों पर विचार शुरू किया

अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नई टैरिफ नीतियों...

Topics

More

    गाजियाबाद में 03 अप्रैल से 18 मई तक धारा 163 लागू, कड़े आदेश लागू

    गाजियाबाद| गाजियाबाद में आगामी त्योहारों, परीक्षाओं और विभिन्न राजनीतिक-सामाजिक...

    सरकार ने ट्रंप के टैरिफ घोषणा के प्रभावों पर विचार शुरू किया

    अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नई टैरिफ नीतियों...

    वक्फ बोर्ड के कहां कितनी जमीन, केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने दिए सटीक आकड़े

    राज्यसभा में गुरुवार को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन...

    Related Articles