महाराष्ट्र में हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर सीएम पद की शपथ ली तो पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम की शपथ ली थी. अजीत पवार को भी डिप्टी सीएम बनाया गया था. आज महाराष्ट्र मंत्रीमंडल का विस्तार हो रहा है जहां 39 मंत्री शपथ ले रहे हैं.
महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले ने नागपुर के राजभवन में राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. बीजेपी की तरफ से ही राधाकृष्ण विखे पाटिल, चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन तो वहीं एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ और शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल और उदय सामंत ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही बीजेपी की तरफ से गणेश नाइक, धनंजय मुंडे और शिवसेना की तरफ से दादाजी दागडु भुसे और संजय राठौड़ ने शपथ ली.