रामलला की आरती से लेकर दर्शन तक का समय बदला, यहां देखें नई समय सारिणी

अयोध्या| भव्य राम मंदिर में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से देश के विभिन्ना हिस्सों से बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. लाखों की तादाद में श्रद्धालु अपने आराध्य की एक झलक पाने के लिए कड़कड़ाती ठंड में भी देर रात से ही पंक्तियों में खड़े हो जाते हैं, ताकि वे प्रभु श्रीराम के बालरूप का दर्शन और पूजन कर सकें.

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बड़ा फैसला किया है. ट्रस्ट की ओर से समय में बदलाव किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन और पूजन का मौका मिल सके. विश्व हिन्दू परिषद (VHP) की ओर से संशोधित समय सारिणी के बारे में जानकारी दी गई है.

राम मंदिर में प्रभु रामलला के दर्शन की चाहत लेकर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में हर दिन वृद्धि देखने को मिल रही है. इसे देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने बड़ा फैसला लिया है. आरती से लेकर रामलला के दर्शन की टाइमिंग को संशोधित किया गया है. विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने संशोधित शेड्यूल को जारी करते हुए कहा कि इससे श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए एक घंटे का समय अतिरिक्त मिलेगा.

रामलला की प्राण की प्रतिष्ठा के बाद से लाखों की तादाद में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी सतर्कत बरत रहा है. श्रद्धालुओं को किसी तरह की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े, इसका ख्याल रखा जा रहा है.

टाइमिंग में बदलाव
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में रामलला के दर्शन को लेकर नई समय सारिणी जारी कर दी गई है. राम भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने भगवान रामलला की आरती और दर्शन की निम्नांकित समय सारिणी जारी की है -:

मंगला आरती : सुबह 4.30 बजे

श्रृंगार आरती (उत्थान आरती) : सुबह 6.30 बजे

भक्तों के लिए दर्शन :सुबह 7 बजे से

भोग आरती : दोपहर 12 बजे

संध्या आरती : शाम 7.30 बजे

रात्रि भोग आरती : रात 9 बजे

शयन आरती : रात 10 बजे

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने राम मंदिर में दर्शन-पूजन के समय में बदलाव को लेकर नई समय सारिणी की जानकारी दी है. (X पर विनोद बंसल के पोस्ट का स्क्रीनशॉट)

दर्शन का समय 1 घंटे बढ़ाया गया
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से समय में बदलाव से अब राम भक्तों को प्रभु रामलला के दर्शन के लिए 1 घंटे का अतिरिक्त समय मिल सकेगा. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. बता दें कि इस समय राम नगरी अयोध्या प्रभु श्रीराम के उद्घोष से गूंज रहा है. श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है.





मुख्य समाचार

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

Topics

More

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या मिला

    महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच...

    Related Articles