दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को होना है. इस बीच समारोह को लेकर एक अपडेट सामने आया है. समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा. पहले जानकारी मिली थी कि कार्यक्रम शाम साढ़े चार बजे शुरू होगा. बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आठ फरवरी को आए थे. भाजपा ने विधानसभा की 70 में से 48 सीटें जीतकर सत्ता में 27 साल बाद वापसी की है.
दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा? अब तक ये साफ नहीं हो सका है. भाजपा के सूत्रों की मानें तो 19 फरवरी को भाजपा के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. बैठक में विधायकों से राय-मशवरा करके मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा. कहा जा रहा है कि दिल्ली भाजपा ने मंत्रिमंडल के लिए भी 15 नामों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है. बस अब इन नामों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंतिम मुहर लगने की ही देरी है. पार्टी सूत्रों ने साफ कर दिया है कि दिल्ली में उप मुख्यमंत्री नहीं होगा.
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कार्यक्रम रामलीला मैदान में होगा. शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारी भी शुरू हो गई है. रामलीला मैदान में तीन मंच बनाए जा रहे हैं. इसमें एक बड़ा मंच बनेगा, जो 40×24 का होगा. बाकी के दो मंच 34×40 के होंगे. मंच पर करीब 100 से 150 कुर्सियां लगाई जाएंगी. मंच के अलावा, स्टेज के सामने करीब 30 हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी. ये कुर्सियां आम लोगों और अन्य आमंत्रित लोगों के लिए होंगी.
भाजपा 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. इस वजह से भाजपा कार्यक्रम को ग्रैंड लेवल पर करना चाहती है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. कार्यक्रम में भाजपा और एनडीए शासित 20 राज्यों के मुख्यमंत्री को उप-मुखमंत्री भी शामिल होंगे. कार्यक्रम को और ग्रैंड बनाने के लिए उम्मीद है कि शपथ ग्रहण समारोह में फिल्म स्टार, खिलाड़ी, उद्योगपति, साधु-संत और राजनयिक शामिल होंगे. सूत्रों की मानें तो शपथ ग्रहण समारोह में लगभग 30 हजार आम नागरिक भी शामिल हो सकते हैं.