शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले के माच्छिल सेक्टर में हिमस्खलन की चपेट में आने से सेना के तीन जवान शहीद हो गए. पुलिस के अनुसार तीनों जवान माच्छिल सेक्टर में ड्यूटी पर तैनात थे.
अचानक हुए हिमस्खलन से तीनों दब गए, जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक उनकी जान जा चुकी थी. शहीद जवानों में गनर सौविक हजरा (22), लांस नायक मुकेश कुमार (22) व नायक गायकवाड मनोज लक्ष्मण राव (45) शामिल हैं.
सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि माच्छिल सेक्टर में अलमोरा पोस्ट के पास शुक्रवार को पेट्रोलिंग टीम अचानक हिमस्खलन की चपेट में आ गई. इसमें तीन जवान दब गए. हिमस्खलन में जवानों के दबने की सूचना पर सेना तथा अन्य सुरक्षा बलों की टीम ने पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया. तीनों दबे जवानों को बर्फ से निकाला गया, लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया.
कुपवाड़ा जिले के एसएसपी युगल मन्हास ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में माच्छिल क्षेत्र में हिमस्खलन की चपेट में आने से सेना की 56 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के तीन जवान ड्यूटी के दौरान शहीद हुए हैं. तीनों के पार्थिव शरीर बर्फ से निकाल लिए गए हैं.