यूपी: 48 साल बाद खोला संभल में मंदिर, कुएं की खुदाई में निकली खंडित मूर्तियां

यूपी का संभल पिछले दिनों शाही मस्जिद में हुए सर्वे और उसके बाद हुई हिंसा के चलते सुर्खियों में रहा. अब संभल में ही एक मंदिर को 48 साल बाद खोला गया है. ये मंदिर खग्गू सराय में स्थिर है. जिसे करीब पांच दशक बाद खोला गया. इस हिंदू मंदिर में पहले महादेव की मूर्ति निकली.

उसके बाद मंदिर के प्रांगण में स्थित कुएं की खुदाई की गई. इसके बाद इस मंदिर से मां पार्वती की खंडित प्रतिमा बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस ने इस प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. हालातों को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

बता दें कि संभल के दीपसराय से सटे खग्गू सराय में एक पुरानी शिव मंदिर करीब पांच दशक से बंद था. प्रशासन ने इस मंदिर को शनिवार को फ‍िर से खुलवाया. मंदिर के खुलते ही वहां पुलिस प्रशासन और लोगों की भीड़ लग गई. उसके बाद मंदिर में पूजा-अर्चना भी शुरू कर दी गई. इसके बाद प्रशासन ने मंदिर के पास मौजूद एक कुएं की भी खुदाई करवाई. कुएं में जब 15 फीट खुदाई हुई तो उससे एक खंडित मूर्ति निकली.

मुख्य समाचार

राशिफल 16-12–2024: पढ़ें मेष से मीन तक आज का राशिफल

मेष- कर्ज से मुक्ति मिलेगी. जॉब इंटरव्यू के पॉजिटिव...

Topics

More

    राशिफल 16-12–2024: पढ़ें मेष से मीन तक आज का राशिफल

    मेष- कर्ज से मुक्ति मिलेगी. जॉब इंटरव्यू के पॉजिटिव...

    महाराष्‍ट्र: मंत्रियों का शपथ ग्रहण, बीजेपी और शिवसेना से इनकी खुली किस्मत

    महाराष्‍ट्र में हाई वोल्‍टेज ड्रामे के बीच पूर्व सीएम...

    Related Articles