ताजा हलचल

राजस्थान से लेकर मणिपुर तक भूकंप के तेज झटके, राजस्थान में 1 घंटे के अन्दर तीन बार हिली धरती

0
सांकेतिक फोटो

शुक्रवार तड़के राजस्थान से लेकर मणिपुर तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. एक ओर जहां राजस्थान में भूकंप के बार-बार झटके महसूस किए गए, वहीं मणिपुर में भी भूकंप से धरती डोली.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक घंटे में तीन बार धरती हिली और भूकंप के झटकों से सहमे लोग घरों से बाहर निकलते दिखे. जयपुर समेत आसपास के इलाकों में भूकंप के ताबड़तोड़ झटकों से पूरा शहर सहम गया और लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर भागते दिखे. जयपुर में रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता क्रमश: 3.1, 3.4 और 4.4 मापी गई. फिलहाल किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जयपुर शहर में शुक्रवार यानी शुक्रवार सुबह एक घंटे के अंतराल में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए और तीनों बार इसकी तीव्रता अलग-अलग मापी गई.

जयपुर में सबसे लेटेस्ट भूकंप के झटके सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसकी सूचना दी. इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version