गुड़ की चाय को फटने से बचाएंगे ये टिप्स, इस देसी तरीके को एक बार जरूर करें ट्राई

ठंड में कई लोग गुड़ की चाय पीना पसंद करते हैं। गुड़ की चाय बनाना बहुत ही आसान है लेकिन कई लोगों को गुड़ वाली चाय के साथ यह दिक्कत रहती है कि ऐसी चाय फट जाती है, अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो हम आपको गुड़ वाली चाय बनाने का देसी तरीका बता रहे हैं। साथ ही एक टिप्स भी दे रहे हैं जिससे कि आपकी गुड़ वाली चाय न फटे। 
 

सामग्री : 
3-4 बड़े चम्मच गुड़, कद्दूकस किया हुआ
2 चम्मच चाय पत्ती
4 छोटी इलायची, पिसी हुई
1 छोटा चम्मच सौंफ (इच्छा अनुसार)
2 कप दूध
1 कप पानी
1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
स्वादानुसार अदरक

विधि : एक टी पैन में एक कप पानी गर्म करें। गर्म पानी में इलायची, सौंफ, काली मिर्च पाउडर,  कुटी अदरक और चाय की पत्ती डालकर उबाल लें। जब चाय उबलने लगे, तो उसमें दूध डालकर एक उबाल और लगाएं।
अब टी पॉट में गुड़ डालें और उसमें बनाई हुई चाय छान लें। इसे अच्छी  तरह मिलाएं जिससे कि गुड़ चाय में घुल जाएं।
गुड़ की चाय तैयार है। 

इन बातों का ध्यान  रखें :
गुड़ डालकर चाय को ज्यादा न उबालें, वरना चाय फट जाएगी।
वहीं, चाय बनाते समय गुड़ को कभी भी पानी में न डाले या दूध डालने के तुंरत बाद न डालें, वरना इससे चाय फट जाती है।  
गुड़ को पतीले में तब डालें, जब आपकी चाय बनकर तैयार हो चुकी हो यानी चाय के पतीले को गैस से उतारने के ठीक पहले इसमें गुड़ डालकर तेज आंच पर एक-दो उबाल दें, जिससे गुड़ जाए। 

मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस से की मुलाकात

​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार...

पेंशन नियमों में बदलाव: हर पेंशनधारक को जाननी चाहिए RBI की ये 8 अहम गाइडलाइन्स

​भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने सरकारी पेंशन वितरण से...

Topics

More

    प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस से की मुलाकात

    ​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार...

    तीसरी हार के बाद सवालों में SRH की आक्रामक रणनीति, बदलाव की संभावना पर मंथन

    ​इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)...

    Related Articles