दिल्ली चुनाव के नतीजों के 11 दिन बाद भी सीएम के नाम को लेकर जो सस्पेंस बना हुआ है वो आज यानी बुधवार को होने वाली विधायक दल की बैठक के बाद खत्म हो जाएगा. पर इस रेस में जो नाम पहले दिन से रेस में सबसे आगे चल रहे थे अब उनके नामों पर कोई चर्चा नहीं कर रहा है.
इसमें सबसे पहला नाम नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को मात देने वाले प्रवेश वर्मा का है और फिर बीजेपी के दूसरे विधायक वीरेंद्र सचदेवा का नाम सबसे आगे था. पर अब सीएम की रेस में सबसे आगे नाम शालीमार से महिला विधायक रेखा गुप्ता का नाम है. हालांकि यह सब अटकलें हैं और आखिर फैसला बीजेपी की विधायक दल की बैठक में होगा.
सीएम की रेस में कौन कौन से नाम और क्यों?
1- रेखा गुप्ता, शालीमार बाग से विधायक, प्लस फैक्टर- बनिया और महिला
2- अभय वर्मा, लक्ष्मी नगर से विधायक, प्लस फैक्टर- पूर्वांचली
3- आशीष सूद, जनकपुरी से विधायक, प्लस फैक्टर – पंजाबी और संगठन के पुराने व्यक्ति
4- रवीन्द्र राज, बवाना से विधायक, प्लस फैक्टर- दलित चेहरा
5- पवन शर्मा, उत्तम नगर से विधायक, प्लस फैक्टर- यह माना जा रहा है कि गोधरा कांड के समय पर मोदी की काफी मदद की थी और दिल्ली में मोदी जी उनके घर पर भी रुके थे और संगठन के भी करीबी है और मोदी जी के पसंदीदा में भी हैं.
विधायक दल की बैठक के संबंध में भाजपा नेता विनोद तावड़े, तरुण चुघ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मिलने राजनिवास पहुंचे थे. बताया गया कि शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले अतिथियों के बारे में जानकारी देने भाजपा राजनिवास पहुंचे थे. अभी सीएम पद को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है. कई नामों पर चर्चा चल रही है. विधायक दल की बैठक संपन्न होने के बाद जिसे मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपे जाने का फैसला किया जाएगा, वह शपथ लेगा.