दिल्ली का अगला सीएम कौन! ये नाम सबसे आगे

शनिवार को आए दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को प्रचंड जीत हासिल हुई है. अब सवाल यह है कि सीएम का चेहरा कौन होने वाला है? भाजपा में सीएम पद के कई दावेदार हैं. सीएम चेहरे का चुनाव करते समय भाजपा सभी जातीगत समीकरणों को साधने की कोशिश करेगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम का चुनाव विधायकों में होने की संभावना बनी हुई है. सीएम की रेस में सबसे आगे इस समय प्रवेश वर्मा हैं. उन्होंने नई दिल्ली सीट से ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल को मात दी है.

प्रवेश वर्मा सीएम रेस में सबसे आगे
प्रवेश वर्मा के पास दिल्ली में राजनीति का लंबा अनुभव है. इससे पहले वह दो बार सांसद रह चुके हैं. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद उनका नाम सीएम दावेदारी में सबसे आगे है. वे पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के पुत्र हैं. वर्मा अगर दिल्ली के सीएम बनते हैं तो ग्रामीण दिल्ली, पश्चिमी यूपी, हरियाणा और राजस्थान के जाट वोटरों पर बड़ा असर पड़ेगा.

आप की लहर के बावजूद जीते विजेंद्र गुप्ता
भाजपा का वैश्य चेहरा विजेंद्र गुप्ता दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष रह चुके हैं. आप की लहर के बावजूद उन्होंने बीते दोनों विधानसभा चुनाव में विजय हासिल की थी. 2015 में भाजपा की केवल तीन सीटें आई थीं. इनमें विजेंद्र गुप्ता भी जीते थे. इसके बाद 2020 में भाजपा की आठ सीटें आईं. इसमें भी विजेंद्र गुप्ता ने अपनी सीट बचाई थी. वे दोनों बार दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे हैं.

संगठन में भी कई जिम्मेदारियां निभा चुके सतीश उपाध्याय
सतीश उपाध्याय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वे दिल्ली युवा मोर्चा के अध्यक्ष, एनडीएमसी के उपाध्यक्ष रहे हैं. उनके पास प्रशासनिक अनुभव के साथ संगठन में भी कई जिम्मेदारियां हैं. संघ में उनकी पकड़ काफी गहरी है.

भाजपा का पंजाबी चेहरा आशीष सूद
आशीष सूद भाजपा का पंजाबी चेहरा हैं. जनकपुरी से विधायक सूद पार्षद रहे हैं. इसके साथ दिल्ली भाजपा के महासचिव भी रहे. वर्तमान समय में वे गोवा के प्रभारी और जम्मू-कश्मीर के सह प्रभारी भी हैं.

आरएसएस के करीबी जितेंद्र महाजन
जितेंद्र महाजन के नाम भी सीएम रेस में है. वे आरएसएस के करीबी रहे हैं. लगातार तीसरी बार उन्होंने चुनाव जीता है. इस बार उन्होंने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार सरिता सिंह को बड़े मतों से मात दी है.

मुख्य समाचार

अमेरिका के डेनेवर इंटरनेशनल एयरोपोर्ट पर एक विमान में लगी आग, मची अफरा-तफरी

अमेरिका के डेनेवर इंटरनेशनल एयरोपोर्ट से एक बड़ी खबर...

आईपीएल 2025: अक्षर पटेल होंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को...

Topics

More

    आईपीएल 2025: अक्षर पटेल होंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान

    दिल्ली कैपिटल्स ने अपने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को...

    यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, ये रही भर्ती की कटऑफ लिस्ट

    उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने...

    Related Articles