रेखा गुप्ता की कैबिनेट में शामिल होंगे ये नेता, विजेंद्र गुप्ता को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 12वें दिन राजधानी को नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है. गुरुवार को रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण में सीएम रेखा गुप्ता के अलावा उपमुख्यमंत्री के रूप में प्रवेश वर्मा भी शपथ लेंगे. इनके अलावा 5 मंत्री भी शपथ लेने जा रहे हैं. जिनके नामों की लिस्ट सामने आ गई है. यानी सीएम के साथ कुल छह नेता दिल्ली कैबिनेट के मंत्री पद की शपथ लेंगे.

मुख्यमंत्री के अलावा जो मंत्री गुरुवार को शपथ लेंगे उसके संबंध में गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक, प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्राज, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह भी गुरुवार को मंत्री पद की शपथ लेंगे. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की रेस में जो नाम सबसे आगे थे उनमें प्रवेश वर्मा,  विजेंद्र गुप्ता, आशीष सूद, मनजिंदर सिरसा का नाम भी शामिल था, लेकिन बुधवार को हुई विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगाई गई. बताया जा रहा है कि प्रवेश वर्मा को दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद मिल रहा है.

वहीं प्रवेश वर्मा को रेखा गुप्ता के मंत्रिमंडल में अहम जिम्मेदारी मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. क्योंकि पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि अभी उपमुख्यमंत्री पद को लेकर निर्णय नहीं हुआ है, हालांकि उनका मंत्री बनना अब तय हो गया है. वहीं, तीसरी बार चुनाव जीतक विधानसभा पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने का अनुमान है.

मुख्य समाचार

23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

देहरादून: कांग्रेस ने की राष्ट्रीय खेल में पदक जीतने वालों का मूल निवास बताने की मांग

देहरादून| नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार से राष्ट्रीय...

Topics

More

    23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

    मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

    उत्तराखंड में नया भू-कानून पारित, बाहरी लोग 11 जिलों नहीं खरीद सकेगे जमीन

    उत्तराखंड में नए भू-कानून का विधेयक विधानसभा से पारित...

    Related Articles