दिल्ली चुनाव परिणाम: इन सीटों पर रहेगी सबकी नज़र, बीजेपी या आप की सरकार बनाने में साबित हो सकती हैं अहम

दिल्ली चुनाव के लिए मतदान हो गए हैं. अब हर कोई आज शनिवार का इंतजार कर रहा है. शनिवार को चुनाव के परिणाम आने वाले हैं. हर कोई दिल्ली चुनाव के परिणामों का इंतजार कर रहा है. दिल्ली चुनाव के लिए पांच फरवरी को मतदान हुए थे. मतदान के बाद एग्जिट पोल सामने आए थे. अधिकांश एग्जिट पोल्स में भाजपा की सरकार बन रही है.

बता दें, एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियों का कहना है कि ऐसे वोटरों की वजह से उनका दिमाग चकरा गया, जो चुनाव से पहले अलग मुद्दा बता रहे थे लेकिन वोट डालने के बाद अलग मुद्दा बताने लगे. कुछ वोटरों ने तो फोन ही उठाना बंद कर दिया है.

इन सीटों पर सबकी नजरें
विधानसभा चुनाव में दिल्ली की 20 सीटें ऐसी हैं, जिनपर हर एक व्यक्ति की नजर है. क्योंकि इन सीटों से या तो बड़े नेता चुनावी मैदान में उतरे हैं या फिर यहां कांटे की टक्कर है. इन 20 सीटों के नाम हैं- नई दिल्ली (अरविंद केजरीवाल की सीट), जंगपुरा (मनीष सिसोदिया की सीट), कालकाजी (दिल्ली सीएम आतिशी की सीट), लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज (अवध ओझा की सीट), किराड़ी, शालीमार बाग, करोलबाग, रजौरी गार्डन, बिजवासन, अंबेडकर नगर (सुरक्षित), तुगलकाबाद, त्रिलोकपुरी, नरेला, सुल्तानपुर माजरा, तिलक नगर, संगम विहार, कोंडली, बराड़ी, आरके पुरम, बदरपुर, चांदनी चौक.

अधिकांश एग्जिट पोल्स में कांग्रेस इस बार भी अरपना खाता नहीं खोल पाई है. बता दें, आप और भाजपा दोनों दल 20-22 सीटों को लेकर कंफ्यूज हैं. इन सीटों पर झुग्गी-झोपड़ियों और मिडिल क्लास लोग ज्यादा लेते हैं.

70 विधानसभा सीटों के 13,766 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. कुल 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरे हैं, जिनकी किस्मत का फैसला दिल्ली के 1.56 करोड़ वोटर करेंगे. परिणाम शनिवार सुबह से सामने आना शुरू हो जाएंगे. आठ बजे से मतगणना शुरू होगी.

मुख्य समाचार

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन सेवा शुरू, इस दिन से शुरू होगी यात्रा

भारत में अनेक तीर्थ यात्राएं होती हैं, लेकिन उनमें...

इस साल भारत में सामान्य से अधिक होगी बारिश: मौसम विभाग का पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताज़ा पूर्वानुमान में...

भारत को है इन भगोड़े कारोबारियों के प्रत्यर्पण का इंतजार

भारत सरकार देश के भगोड़े और मोस्ट वांटेड अपराधियों...

विज्ञापन

Topics

More

    इस साल भारत में सामान्य से अधिक होगी बारिश: मौसम विभाग का पूर्वानुमान

    भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताज़ा पूर्वानुमान में...

    भारत को है इन भगोड़े कारोबारियों के प्रत्यर्पण का इंतजार

    भारत सरकार देश के भगोड़े और मोस्ट वांटेड अपराधियों...

    Related Articles