ताजा हलचल

एक अप्रैल को सस्ता हुआ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर, जानिए नए दाम

देश की तेल विपरण कंपनियों ने महीने के पहले ही दिन गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर राहत की खबर दी है. दरअसल, तेल कंपनियों ने मंगलवार को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. इसके बाद दिल्ली से लेकर पटना तक गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से जारी की गईं एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतों के मुताबिक, ये बदलाव 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में किया गया. जबकि 14 किग्रा वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं. बता दें कि आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें पिछले साल 1 अगस्त को बदली गई थीं. उसके बाद इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.

इंडियन ऑयल की ओर से जारी किए गैस सिलेंडर के नए दामों के मुताबिक, एक अप्रैल को राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 41 रुपये की कटौती की गई है. इसके बाद इसकी कीमत 1762 रुपये हो गई है. जो मार्च के महीने में 1803 रुपये थी. वहीं, बिहार की राजधानी पटना में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम गिरकर अब 2031 रुपये हो गए हैं. वहीं 14 किग्रा वाला घरेलू सिलेंडर यहां 901 रुपये में मिल रहा है.

अगर बात करें 14 किग्रा वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों के बारे में तो दिल्ली में पिछले साल 1 अगस्त से इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके बाद ये अब भी 803 रुपये में मिल रहा है. जबकि लखनऊ में 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 840.50 रुपये बने हुए हैं. वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर यहां 1918 रुपये में बिक रहा है. कोलकाता में 14 किग्रा वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 829 तो मुंबई में 802.50 रुपये बने हुए हैं. वहीं चेन्नई में 14 किग्रा वाला सिलेंडर 818.50 रुपये में मिल रहा है.

Exit mobile version