राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में तेज आंधी चली. इसके साथ कई इलाकों में बूंदाबांदी हो रही है. वहीं, गुरुग्राम में भी धूल भरी आंधी से मौसम का मिजाज बदल गया है. यहां पर हल्की बंदूाबांदी जारी है. रेवाड़ी में हल्की बूंदाबांदी की वजह से नई अनाज मंडी के श्रमिक काम में लगे हुए है ताकि सभी खाद्य पदार्थ को छिपाया जा सके. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो घंटे के दौरान पूरी दिल्ली और एनसीआर में धूल भरी आंधी के बाद गरज के साथ हल्की मध्यम वर्षा और बिजली (40-60 किमी/घंटा की गति से तेज हवाएं) गिरने की संभावना बनी हुई है.
दिल्ली मे धूल भरी आंधी चलने की वजह से कई इलाकों में पेड़ों की टहनियां गिर पड़ीं. वहीं कई जगहों पर जाम जैसे हालात पैदा हो गए. गाड़ियां रेंगते हुए आगे बढ़ीं. पीक आवर होने के कारण सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइनें लगीं. इस दौरान वातावरण में धूल की वजह से दृश्यता भी कम हो गई.
आपको बता दें कि शुक्रवार की सुबह से दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहे. मौसम विभाग विभाग ने पहले ही आंधी और बारिश का अनुमान लगया था. दिल्ली में रातभर हल्की बारिश दर्ज की गई. लगातार दूसरे दिन दिल्ली में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई. जनता को गर्मी से राहत मिली है.