दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सरकार ने जारी की अधिसूचना, नामांकन प्रक्रिया भी हुई शुरू

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शुक्रवार को सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी. इसी के साथ दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया भी आज से ही शुरू हो गई. नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू हो गई.

उम्मीदवार दोपहर तीन बजे तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. उम्मीदवार अपनी-अपनी विधानसक्षा क्षेत्रों में नामांकन दाखिल करेंगे. इसके लिए उन्हें अपना भरा हूआ नामांकन पत्र आरओ (रिटर्निंग आफिसर) के कार्यालय में दाखिल करना होगा.

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक, शनिवार और रविवार को अवकाश होने की वजह से नामांकन प्रक्रिया बंद रहेगी. इस दिन उम्मीदवार ना तो नामांकन पत्र खरीद सकेंगे और ना ही दाखिल कर सकेंगे. इसके बाद सोमवार से शुक्रवार तक उम्मीदवार अपना नामांकन भरकर दाखिल कर सकेंगे.

बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने 70 आरओ नियुक्त हैं. इसके साथ ही राजधानी के सभी 11 जिला निर्वाचन कार्यालयों में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के आरओ कार्यालय में उम्मीदवार अपना नामांकन कर सकेंगे.

नामांकान दाखिल करने के लिए जाने वाले उम्मीदवार पांच से ज्यादा वाहनों को लेकर आरओ कार्यालय नहीं जा पाएंगे. इसके सात ही सभी आरओ कार्यालयों में 350 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही आरओ कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में अधिकतम तीन वाहन ले जाने की अनुमति होगी.

यही नहीं नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए आरओ कार्यालय में उम्मीदवार समेत सिर्फ पांच लोगों को ही प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी. नामांकन के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 10,000 रुपये और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 हजार रुपये जमानत राशि देनी होगी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो गई. उम्मीदवार 17 जनवरी तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. वहीं 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. जबकि 20 जनवरी को उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. राजधानी में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी 2025 को वोट डाले जाएंगे. जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी. उसी दिन शाम तक चुनावी नतीजे भी सामने आ जाएंगे.


मुख्य समाचार

राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

CT 2025: ऑस्ट्रेलिया से किया चैंपियन ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड...

होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ बताना फराह खान को पड़ा भारी, कई धाराओं में एफआईआर दर्ज

इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान...

23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

Topics

More

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

    मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

    Related Articles