ताजा हलचल

राजधानी दिल्ली में भी बढ़ रहा डेंगू का खतरा, अब तक 153 मामले दर्ज 

Advertisement

कोरोना संक्रमण के बीच राजधानी में डेंगू का खतरा भी बढ़ रहा है. इस साल अब तक डेंगू के 153 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 10 नए मामले बीते एक हफ्ते में आए हैं. एमसीडी के जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी में इस साल की शुरुआत से ही डेंगू के मामले दर्ज किए गए.

डेंगू के ज्यादातर मामले आमतौर पर जुलाई से नवंबर के बीच सामने आते हैं, जबकि इस साल जनवरी में ही डेंगू के 23 मामले सामने आए थे.
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 2016 में दिल्ली में डेंगू के 4,431, 2017 में 4,726, 2018 में 2,798, 2019 में 2,036 और 2020 में 1,072 मामले सामने आए थे। साल 2015 में शहर में बड़े पैमाने पर डेंगू का प्रकोप देखा गया था और अकेले अक्तूबर माह में 10,600 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए थे.

Exit mobile version