पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. हर दिन 10 हजार से ऊपर मामले सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में फिर से 11,793 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. इसके अलावा देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई है.
वहीं कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या की बात करें तो पिछले 24 घंटों में देश में 27 की मौत हुई है. अब देश में कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या बढ़कर 525047 पहुंच गई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अगर कोरोना की दैनिक या फिर साप्ताहिक संक्रमण दर पांच फीसदी या फिर उससे अधिक होती है तो यह स्थिति चिंताजनक मानी जाती है. सोमवार को दैनिक सकारात्मकता दर 5.62 प्रतिशत दर्ज की गई थी.
India reports 11,793 fresh COVID19 cases & 27 deaths today; Active caseload at 96,700 pic.twitter.com/mBVgmJr8be
— ANI (@ANI) June 28, 2022