podcast

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने अनंनतनाग में किया सेना के दो जवानों का किडनैप, एक का शव बरामद-दूसरे की बची जान

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने बाद वहां से एक बड़ी खबर सामने आ रही है आतंकियों ने अनंनतनाग में सेना के दो जवानों का किडनैप कर लिया. इनमें से एक जवान किसी तरह से आतंकियों को चकमा देकर भाग निकला. जबकि एक जवान का अब शव बरामद हुआ है. जवान के शरीर पर गोलियों के निशान मिले हैं.

बताया जा रहा है कि अगवा किए गए जवान का शव अनंतनाग के जंगल से बरामद किया गया है. सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि जवान के शरीर पर गोलियों और चाकू के काटे जाने के निशान मिले हैं.

जानकारी के मुताबिक, टेरिटोरियल आर्मी की 161 यूनिट के एक जवान का मंगलवार को अनंतनाग जिले से अपहरण कर लिया गया था. इसके अलावा एक अन्य जवान भी लापता था. जिसके गोली लगी थी, लेकिन इसके बाद भी वह जवान आतंकियों के चुंगल से निकलने में सफल रहा. हालांकि दूसरे जवान का शव आज यानी बुधवार को अनंतनाग के जंगल से बरामद किया गया है. इस इलाके में सुरक्षा बल कल से ही तलाशी अभियान चला रहे थे. इस दौरान जवान का शव बरामद किया गया.

Exit mobile version