ताजा हलचल

नागपुर: औरंगजेब की कब्र को लेकर जारी, हिंसा भड़की-कई पुलिसकर्मी घायल

नागपुर|औरंगजेब की कब्र को लेकर बीते सप्ताह से विवाद जारी है. विश्व हिंदू परिषद और और अन्य हिंदू संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और कब्र को हटाने की मांग कर रहे हैं. नागपुर में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक बड़ा आंदोलन छेड़ा. इसमें औरंगजेब की प्रतीकात्मक कब्र का दहन किया. इस दौरान यहां पर हिंसा भड़क गई. इसमें पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. हिंदू संगठनों की मांग है कि वर्षों पुरानी है, यह प्रदर्शन उसी के कारण किया जा रहा है.

उन्होंने इसे एक प्रतीकात्मक कदम बताया है. मुस्लिम समुदाय ने इस घटना पर कड़ा ऐतराज जताया है. उनका आरोप है कि इस दौरान उपयोग की गई चादर पर धार्मिक ग्रंथ लिखे थे. इसे जलाया गया. इसको देखते हुए समुदाय के लोगों ने महाल स्थित शिवाजी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया. ऐसा बताया जा रहा है कि हिंसा के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने की कोशिश की. मगर तनाव कम नहीं हुआ. प्रदर्शन के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग गणेश पेठ पुलिस थाने पहुंचे. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की. पुलिस से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके सख्त सजा देने की मांग की गई.

इस दौरान पुलिस ने महाज क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास हो रहा है. लोगों का आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में प्रदर्शनकारियों ने ऐसी गुस्ताखी किस तरह से की. नागपुर के ज्वाइंट कमिश्नर निसार तंबोली ने मीडिया को जानकारी दी कि पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है. मामले की जांच हो रही है. पुलिस हालात को नियंत्रित रखने की कोशिश में जुटी है. जल्द ही इस केस में दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.

Exit mobile version