ताजा हलचल

तमिलनाडु: कोयंबटूर रेंज के डीआईजी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

तमिलनाडु में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने खुद को गोली मार ली है. रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डीआईजी विजय कुमार ने खुद को सर्विस पिस्टल से गोली मार ली, जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई..

हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि आखिर क्यों विजय कुमार ने खुद को गोली मारी. बता दें कि विजय कुमार 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी थे, वह कांचीपुर, कुड्डालोर, नागपट्टिम और तिरुवरूर जिले में बतौर पुलिस अधीक्षक काम कर चुके हैं.

विजय कुमार को कोयंबटूर रेंज का डीआईजी इसी वर्ष नियुक्त किया गया था. इससे पहले वह चेन्नई में तैनात थे. यहां वह पुलिस उपायुक्त के पद पर थे.

Exit mobile version