ताजा हलचल

ताजमहल में विदेशी सैलानियों की स्क्रीनिंग शुरू, होटलों में कोविड जांच रिपोर्ट कम्पलसरी

ताज महल

आगरा| उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल सहित अन्य स्मारकों पर आने वाले पर्यटकों की स्क्रीनिंग की जाएगी. यही नहीं शहर के होटलों में ठहरने वाले लोगों की कोविड जांच की जाएगी. रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस स्टैंड पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात कर दी गई हैं.

कोविड प्रभावित देशों से लौटने वालों पर निगरानी रखी जाएगी. सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि लोगों को आगाह कर दिया गया है कि खांसी, जुकाम, बुखार होने पर तत्काल जांच कराएं. जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कालेज में कोविड मरीजों की भर्ती के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं.

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई हैं. चीन, ब्राजील, अमेरिका, जापान समेत कोविड संक्रमित देशों से आने वाले सैलानियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. होटल प्रबंधन को आगाह कर दिया है कि वे अपने होटलों में ठहराने से पहले उनकी कोविड जांच की रिपोर्ट अवश्य देख लें.

इसके अलावा जिनके पास रिपोर्ट नहीं है, उनकी जांच कराएं. सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड प्रभावित देशों से लौटने वाले पर्यटकों पर निगरानी बढ़ा दी है. उन्हें 12 से 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रखा जाएगा. संक्रमित को एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल आगरा में कोविड का कोई मरीज सक्रिय नहीं है.

सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा में कोई भी कोविड का सक्रिय मरीज नहीं है. बीते 28 अक्टूबर को आगरा जिले को कोविड मुक्त घोषित कर दिया गया है. 10 दिन पूर्व एक संक्रमित मरीज मिला था. वह भी रिकवर हो गया है. अभी कोई मरीज सक्रिय नहीं है.

सीएमओ ने बताया कि कोविड की जांच आगरा में रोजाना जारी है. जिला अस्पताल के बराबर में बने रोजगार दफ्तर, एसएन मेडिकल कालेज, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट आदि पर कोविड जांच की जा रही है. सीएमओ ने बताया कि काफी समय से कोविड का कोई मरीज नहीं मिला है. इस वजह सेआगरा में वैक्सीन लगनी भी बंद हो गईं हैं.




Exit mobile version