तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ, भारत प्रत्यर्पण को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है. दरअसल, तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दे दी है. बता तें कि तहव्वुर राणा 2008 के मुंबई हमले का दोषी है जो पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिकर है. भारत लंबे समय से अमेरिका से उसके प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था.

मुंबई हमलों के मामलों में राणा वांछित है. निचली अदालतों में तहव्वुर राणा ने प्रत्यर्पण के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी लेकिन वह हार गया. उसके बाद उसने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. लेकिन उसे वहां भी निराशा हाल लगी और अब उसके भारत लाने का रास्ता भी साफ हो गया.

बता दें कि भारत तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की लगातार मांग कर रहा था. भारत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मामले में राणा को वॉन्टेड घोषित किया था. इससे पहले, राणा सैन फ्रांसिस्को में उत्तरी सर्किट के लिए अमेरिकी अपील न्यायालय सहित कई संघीय अदालतों में कानूनी लड़ाई हार गया था.

जो उसके भारत में प्रत्यर्पण न किए जाने की दिशा में आखिरी मौका था. लेकिन उसे वहां झटका लगा. इसके बाद उसने 13 नवंबर को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में मामले के रिव्यू के लिए याचिका दायर की थी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया. फिलहाल उसे लॉस एंजिल्स के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में हिरासत में रखा गया है.

बता दें कि तहव्वुर राणा पर डेविड हेडली की मदद करने का गंभीर आरोप है. उसने इस हमले के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली को मुंबई में ठिकानों की रेकी में मदद की थी. वहीं भारत ने अमेरिकी कोर्ट में 26/11 हमले में ठिकानों की रेकी के मामले में राणा के खिलाफ मजबूत सबूत पेश किए थे. साल 2009 में राणा को शिकागो से गिरफ्तार किया गया था. उस पर आईएआईएस और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े होने का आरोप भी लगा है. इसके साथ ही उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेटिव भी बताया गया है.

मुख्य समाचार

देहरादून: नवनियुक्त मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने पदभार ग्रहण किया

देहरादून| सोमवार को उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्य सचिव...

Topics

More

    देहरादून: नवनियुक्त मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने पदभार ग्रहण किया

    देहरादून| सोमवार को उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्य सचिव...

    टाटा YU ने भारत में स्वायत्त वाहन तकनीक का कॉन्सेप्ट पेटेंट किया

    टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी नई स्वायत्त वाहन...

    Related Articles