मंगलवार सुबह चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित एक क्लब के बाहर लगभग 4 बजे दो युवकों द्वारा धमाका किए जाने की घटना सामने आई. जानकारी के अनुसार, दो युवकों ने क्लब के बाहर बम फेंके, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
धमाके की आवाज सुनकर इलाके में मौजूद लोग बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी. पुलिस और अन्य जांच टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह बम था या फिर कोई अन्य विस्फोटक पदार्थ था. मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक एक्सपर्ट और अन्य जांच एजेंसियां मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
क्लब के सुपरवाइजर पुराण ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि धमाके की तेज आवाज सुनकर जब वह बाहर आए तो उन्होंने देखा कि चारों ओर धुआं फैला हुआ था. धमाके की आवाज आने के बाद जब हम बाहर आये तो देखा कि सब कुछ टूटा पड़ा था. इसके बाद लोगों ने बताया कि दो लोग बाइक पर आए थे और उन्होंने बम फेंका. सुपरवाइजर ने आगे कहा कि इस धमाके में हमारा फ्रंट गेट टूट गया है.
क्लब के एक स्टाफ ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर हम बाहर निकले, किसने क्या किया, कुछ पता नहीं है. हम जब बाहर आकर देखें तो बाहर धुआं-धुआं था.