ताजा हलचल

सुप्रीमकोर्ट 28 अप्रैल को करेगा अतीक-अशरफ हत्याकांड की सुनवाई

0
सुप्रीमकोर्ट

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच की मांग पर सुप्रीम कोर्ट 28 अप्रैल को सुनवाई करेगा. यह मामला आज यानी 24 अप्रैल को सुना जाना था लेकिन कई जजों के अस्वस्थ होने के चलते लिस्ट में नहीं आ पाया. चीफ जस्टिस ने याचिकाकर्ता को शुक्रवार को सुनवाई का आश्वासन दिया है. याचिका में यूपी में 2017 से अब तक हुए 183 एनकाउंटर की जांच की भी मांग की गई है.

दरअसल, 16 अप्रैल की रात अतीक और उसके भाई की उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी. इस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डाली गई थी. याचिका में पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति गठित करने की मांग की गई है. अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले को 28 अप्रैल को सुनेगी.

चीफ जस्टिस डीवाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि पांच जजों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद मामला बाद की तारीख के लिए रिशेड्यूल किए जाने वाले कई मामलों में से एक है. उन्होंने कहा कि कोर्ट जजों की कम संख्या के साथ काम कर रहा है और अधिक लंबितता से बचने के लिए पीठों का पुनर्गठन किया गया है.

इस मामले की जांच को लेकर एडवोकेट विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. तिवारी ने 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में हुई 183 एनकाउंटर की जांच की भी मांग की है. अतीक और अशरफ को उस समय गोली मार दी गई थी जब वह पुलिस टीम के साथ मेडिकल जांच के लिए जा रहे थे. मीडियाकर्मी बनकर आए तीन लोगों ने इस हत्या को अंजाम दिया. पुलिस फिलहाल तीनों हत्यारोपियों से पूछताछ कर रही है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version