ताजा हलचल

हिंडबर्ग की रिपोर्ट को लेकर दायर की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार

0
सुप्रीमकोर्ट

हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच की मांग वाली दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. जनहित याचिकाएं वकील एमएल शर्मा और विशाल तिवारी ने दायर की हैं.

याचिकाकर्ता वकील विशाल तिवारी ने मामले को तुरंत सूचीबद्ध करने के लिए आज सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़, न्यायाधीश पीएस नरसिम्हा और न्यायाधीश जेबी पारदीवाला के सामने जिक्र किया. सीजेआई ने अनुरोध पर सहमति जताते हुए जनहित याचिका को एक दूसरी याचिका के साथ टैग करने का निर्देश दिया, जो कल के लिए सूचीबद्ध है.

याचिकाकर्ता ने जल्द सुनवाई की मांग की है. वकील विशाल तिवारी ने मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ से जल्द सुनवाई की मांग की है. याचिकाकर्ता वकील विशाल तिवारी ने कहा कि ऐसी ही याचिका 10 फरवरी को सुनवाई के लिए लगी हुई है, उसी के साथ उनकी याचिका पर भी सुनवाई की जाए. सुप्रीम कोर्ट ने विशाल तिवारी की याचिका को मुख्य याचिका के साथ टैग किया गया है.

याचिका में 500 करोड़ से अधिक उच्च शक्ति ऋण के लिए मंजूरी नीति के लिए एक विशेष समिति का गठन करने की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट में हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी समूह पर लगाए गए आरोपों की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में कराए जाने की मांग है.

सुप्रीम कोर्ट से विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का निर्देश जारी करने की गुजारिश भी की गई है. इसके अलावा सेबी, सीबीआई और ईडी समेत अन्य जांच एजेसिंयों को एसआईटी में शामिल कर जांच कराने की मांग की गई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version