हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद दिल्ली-एनसीआर में हो रही विश्व हिन्दू परिषद की रैलियों पर रोक की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को बड़ा निर्देश दिया है. सुप्रीमकोर्ट ने कहा कि भड़काऊ बयान की स्थिति में कार्रवाई हो.
यह देखा जाए कि कार्यक्रमों के चलते हिंसा न हो. संवेदनशील क्षेत्र में कार्यक्रम हो, तो अतिरिक्त बल तैनात करें. सीसीटीवी कैमरा लगाएं.
विश्व हिन्दू परिषद के कार्यक्रमों पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक नहीं लगाई है. राज्यों से सिर्फ यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उनमें भड़काऊ भाषण न हों, उन कार्यक्रमों के चलते हिंसा न फैले. शुक्रवार को मामले की सुनवाई होगी.