ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के सर्वे वाले आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद मस्जिद में मिले ‘शिवलिंग’ की कार्बन डेटिंग फिलहाल नहीं होगी.
सुप्रीम कोर्ट में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने याचिका दाखिल की थी. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इससे पहले अपने फैसले में ASI को ‘शिवलिंग’ की कार्बन डेटिंग करने का आदेश दिया था.
ताकि यह पता चल सके कि मस्जिद में जो संरचना मिली है, वो शिवलिंग है या कुछ और.