ताजा हलचल

यासीन मलिक मामला: जम्मू-कश्मीर से दिल्ली ट्रांसफर करने की सीबीआई की याचिका पर सुनवाई 4 अप्रैल तक टली

जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक वर्तमान में तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. उन पर 1989 में तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबैया सईद के अपहरण और 1990 में भारतीय वायुसेना के चार जवानों की हत्या के आरोप हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने अलगाववादी नेता यासीन मलिक केस को जम्मू-कश्मीर से दिल्ली ट्रांसफर करने की सीबीआई की याचिका पर सुनवाई 4 अप्रैल तक के लिए टाल दी है.

यासीन मलिक, इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही में शामिल हुए. मामले में अगली सुनवाई 4 अप्रैल को होगी, जहां कोर्ट सीबीआई की याचिका पर आगे की सुनवाई करेगी.

Exit mobile version