सूरज पर आया भयानक सौर तूफान, इसरो के आदित्य एल1 ने खींची डराने वाली तस्वीरें

सूरज में इनदिनों कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच इसरो के आदित्य एल-1 ने कुछ ऐसी तस्वीरें खींची है जिसने दुनियाभर के वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है. ये तस्वीरें सूरज पर आए भयानक सौर तूफान की है. ये सौर तूफान सूरज से निकलकर पृथ्वी की ओर आ रहा है. बताया जा रहा है कि सूरज से एक ऐसी सौर लहर धरती निकली है जो पिछले 50 साल में सबसे भयंकर है. इसकी तीव्रता की ओर आ रही है. जिसकी तीव्रता X8.7 बताई जा रही है. ये सौर लहर सूरज के उसी धब्बे से निकली है जहां 11 से 13 मई के बीच दो बार विस्फोट हुआ था.

आदित्य एल-1 ने कैप्चर की सौर लहर
सूरज से निकलने वाली इन लहरों को इसरो के सूर्ययान आदित्य-एल1 (Aditya-L1) ने कैप्चर की हैं. बताया जा रहा है कि आदित्य-एल1 ने 11 मई को X5.8 तीव्रता की सौर लहरों को कैप्चर किया था. हालांकि राहत की बात ये है इस सौर लहरों से भारत में कोई नुकसान नहीं होगा. इसरो ने कहा कि भारत और उसके आसपास का इलाका सौर तूफान की चपेट में नहीं आया. इस सौर लहरों का असर ज्यादातर अमेरिकी और प्रशांत महासागर के ऊपरी इलाकों में देखने को मिलेगा. इन सौर लहरों को चंद्रयान-2 कैप्चर किया है.

नासा ने की सौर तूफान की पुष्टि
इतना ही नहीं इसरो के इस ऑब्जरवेशन की नासा ने भी पुष्ट की है. वहीं NOAA के स्पेस वेदर प्रेडिक्शन सेंटर ने 14 मई ही सूरज से खतरनाक सौर लहर को निकलते देखा. बताया गया कि ऐसी लहरें पिछली आधी सदी में नहीं निकली थी. इसकी वजह से धरती पर रेडियो ब्लैकआउट्स होने की संभावना बढ़ गई है. हालांकि इसका असर खासतौर पर मेक्सिको में देखने को मिल सकता है.

सूरज में हुए चार दिन में तीन बड़े धमाके
बताया जा रहा है कि सूरज में 11 से 14 मई के बीच चार बड़े धमाके हुए. हैरानी की बात ये है कि ये सभी धमाके एक ही स्थान पर हुए. जिसकी वजह से सप्ताह के आखिर में भयानक सौर तूफान आया. बताया जा रहा है कि सूरज में अब भी धमाके हो रहे हैं. 10 मई को सूरज में में एक एक्टिव धब्बा नजर आया था. जिसे AR3664 नाम दिया गया था. उसके बाद इसमें तेज विस्फोट हुआ. इसके बाद सूरज की एक लहर धरती की ओर तेजी से बढ़ी. जो X5.8 क्लास की सौर लहर थी.

रेडियो सिग्नल पर पड़ता है असर
जानकारी के मुताबिक, इस तरह की सौर लहरों की वजह से सूरज की तरफ वाले धरती के हिस्से में हाई फ्रिक्वेंसी रेडियो सिग्नल खत्म हो जाते हैं. इस समय सूरज पर जिस जगह बड़ा सनस्पॉट बना हुआ है. वह धरती की चौड़ाई से 17 गुना ज्यादा है. सूरज की तीव्र सौर लहरों की वजह से धरती के उत्तरी ध्रुव वाले इलाके में वायुमंडल सुपरचार्ज हो गया है. जिससे पूरे उत्तरी गोलार्ध पर कई जगहों पर नॉर्दन लाइट्स देखी गईं.


मुख्य समाचार

राशिफल 23-01-2025: क्या कहते है आपके आज के सितारे, जानिए

मेष- मेष राशि वालों के लिए आज का दिन...

उत्तराखंड में आज निकाय चुनाव, 5405 प्रत्याशी मैदान में

उत्तराखंड में आज यानी गुरुवार (23 जनवरी) को 100...

नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

Topics

More

    उत्तराखंड में आज निकाय चुनाव, 5405 प्रत्याशी मैदान में

    उत्तराखंड में आज यानी गुरुवार (23 जनवरी) को 100...

    नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

    राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

    38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

    जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

    जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

    Related Articles