क्रिकेट

जन्मदिन विशेष: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पूरी की ‘हॉफ सेंचुरी’

0

भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक, पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारतीय खिलाड़ियों और फैंस के चहेते ‘दादा’ आज 50 साल के हो गए हैं. 1972 कोलकाता में जन्में गांगुली को उनके क्रिकेट करियर के दौरान ‘गॉड ऑफ ऑफसाइड’, ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’, ‘बंगाल टाइगर’ और ‘दादा’ जैसे नाम दिए थे. 

सौरव गांगुली ने जनवरी 1992 में ब्रिस्बेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया. उसके बाद उनके अपने एटीट्यूट प्रॉब्लम की वजह से डेब्यू के लगभग 4 साल तक टीम से बाहर रहना पड़ा. बाद में उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए 1996 में चुना गया. वहां से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

सौरव गांगुली ने भारत के लिए 146 वनडे मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम को 76 में जीत मिली है. साथ ही उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 49 टेस्ट मैचों में 21 जीत दर्ज की और 15 ड्रॉ खेले हैं. दादा की कप्तानी में ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के उसके घर में 2001 में  लगातार 16 टेस्ट मैच जीतने के रिकॉर्ड को थामा था और उसे 2-1 से हराकर सीरीज जीती थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version