क्राइम

गृहमंत्री के फर्जी वीडियो मामले में अब तक 8 राज्यों में 16 को नोटिस, दिल्ली में आज पूछताछ के लिए तलब

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने गृहमंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो के मामले में कार्रवाई करते हुए, 16 से ज्यादा लोगों को 8 राज्यों में नोटिस जारी किए हैं। इनमें हरियाणा के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यादव भी शामिल हैं। उन्हें पुलिस की तरफ से पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

फर्जी वीडियो को एक्स पर डालने वाले 25 से ज्यादा लोगों के नाम सामने आ चुके हैं। काफी वीडियो डिलीट करवा दिए गए हैं, लेकिन इसके बाद भी लोग इसे एक्स पर पोस्ट कर रहे हैं। जिन लोगों ने अपने हैंडल से इसे पोस्ट किया है, पुलिस उन सभी को पूछताछ के लिए बुला रही है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की साइबर विंग इंटेलिजेंस फ्यूजन व स्ट्रेटजिक ऑपरेशन (आईएफएसओ) के वरिष्ठ अधिकारी ने जारी किया है कि जांच नगालैंड, झारखंड, तेलंगाना, यूपी, एमपी, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली तक फैल चुकी है। इसके साथ ही दिल्ली के ओम विहार निवासी एक व्यक्ति को भी नोटिस दिया गया है।

नोटिस देने के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमें भेजी हैं। फर्जी वीडियो वायरल करने वाले 25 से ज्यादा लोगों के नाम सामने आ चुके हैं। इनमें ज्यादातर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हैं।सभी को पूछताछ के लिए एक मई को सुबह 10:20 बजे द्वारका स्थित आईएफएसओ के ऑफिस में बुलाया गया है। अगर सभी बुधवार को नहीं आए तो फिर से कानूनी नोटिस दिया जाएगा।

Exit mobile version